Thursday 20 May 2021
हिन्दू युवा वाहिनी की कोर कमिटी के निर्णय से गोविंद वाधवा या जीतू रंधावा को संगठन से निष्काशन किया गया था। उसके बाद समाज को भर्मित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के मध्यम से संगठन के लेटरहेड को दुरूपयोग करके, जीतू रंधावा तथा गोविंद वाधवा आपराधिक कार्य कर रहे है। हिन्दू युवा वाहिनी रास्ट्रीय स्तर पर रजिस्टर्ड एक संगठन है और संगठन की राष्ट्रीय कोर कमेटी में 16 सदस्य है और विक्रम सिंह राठौर हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रिय कोर कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। संगठन उनके नेतृत्व में पूरे देश मे कार्य कर रहा है। सभी लोगो को सूचित किया जा रहा है कि जीतू रंधावा तथा गोविंद वाधवा के भरम में ना आये संगठन ने निर्णय लिया है कि जीतू रंधावा तथा गोविंद वाधवा के खिलाफ आपराधिक तथा मानहानि की कार्यवाही करी जाएगी इन आपराधिक लोगो से बचे क्योकि जो लोग इनके मैसेज जाने अनजाने में सोशल मीडिया पर फैला रहे है, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही करी जाएगी। अपराधी भूल जाता है कि वो जिस लेटयरहैड का उपयोग कर रहा है उसमें वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर हैंडल की जानकारी भी है और इन सभी पर इनके अपराध की सूचना डाल दी गयी है। गोविंद वाधवा ओर जीतू रंधावा का संगठन से कोई भी संबंद्ध नही है। यदि किसी भी व्यक्ति को शंका हो तो निम्लिखित ई-मेल पर संपर्क कर सकतें हैं : [email protected] [email protected] Reahul Pandey & Associates Advocates and legal Consultants Delhi High Court and Supreme Court of India
May