Monday 18 May 2020
हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को जय श्रीराम लिखे 10 हजार पोस्टकार्ड भेजे। संगठन के कार्यकर्ता बंगाल में जय श्रीराम के नारे लगाने पर पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इसके पहले गांधी पार्क के सामने कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद वाधवा के नेतृत्व में गांधी पार्क के सामने एकत्र हुए थे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस घटना के बाद पूरे देश में हिंदूवादी संगठनों में रोष है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बंगाल सरकार सनातन धर्म के विरोध में काम कर रही है।
May