Monday 18 May 2020
साक्षरता का अर्थ होता है शिक्षा की प्राप्ति. बिना शिक्षा के जीवन अन्धकार के समान हो जाता हैं. जबकि एक शिक्षित व्यक्ति का जीवन ज्ञान के उजाले से हमेशा प्रकाशवान रहता हैं. वह न केवल अपने जीवन में तमाम सुख पा सकता हैं बल्कि औरों के जीवन में भी खुशियाँ व आनन्द ला सकता हैं. भारत में प्रत्येक नागरिक को बेसिक शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया गया हैं. साक्षरता के इस अभियान से वे जुड़कर अपने जीवन के सारे सपने साकार कर सफल इंसान बन सकता हैं. जीवन के किसी भी क्षेत्र में मुकाम पाने के लिए जितनी जरूरत मेहनत की होती हैं उतनी ही आवश्यकता ज्ञान की भी हैं. यही वजह है कि जीवन में साक्षरता के महत्व को देखते हुए जन जन तक साक्षरता अभियान के जरिये सबकी शिक्षा तक पंहुच सुलभ की जाती हैं.
May